मासूम बालक की निर्मम हत्या सगे दादा ही निकले हत्यारे
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 13 February, 2021 19:56
- 568

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
फरवरी-13-02-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
मासूम बालक की निर्मम हत्या सगे दादा ही निकले हत्यारे
कौशाम्बी । थाना कोखराज क्षेत्र हसनपुर में मासूम बच्चे की गला दबा कर की गयी हत्या।
कौशाम्बी के तहसील सिराथू थाना कोखराज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बालक मऊ के मजरा हसन पुरा में ज्ञान चन्द्र पत्नी रुमा का 2वर्ष का पुत्र शिवा बडी़ मन्नतों के बाद लगभग 10 वर्षों में जन्म लिया था जो ज्ञान चन्द्र के सगे भाई रामसूरत ने अपने लड़की के साथ मिलकर मासूम शिवा को गला दबा कर हत्या कर दी ।और लाश को एक टब में भर कर रख दिया। जब तक जानकारी होती व ज्ञान चन्द्र व अन्य लोगों के लाश देखलेने के बाद राम सूरत तमंचा लेकर दौड़ा लिया लेकिन लोग अधिक होने से पकडा गया जानकारी होने तक मौके पर पुलिस ने पहुंच कर हत्यारे को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। हत्या में सहयोगी निर्मला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लड़के को बहला फुसलाकर कर अपने घर मे ले गयी थी जिसको पिता व पुत्री दोनों मिलकर हत्या कर दिया।
Comments