मैराथन फॉर वोट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 17 February, 2022 21:41
- 658

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।17/02/2022
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
मैराथन फॉर वोट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- जितना अधिक मतदान होगा उतना ही अधिक लोकतन्त्र मजबूत होगा
- ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए किया जाए जागरूक
कौशाम्बी। मण्डलायुक्त प्रयागराज संजय गोयल द्वारा स्पोर्टस स्टेडियम में मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में आयोजित मैराथन फॉर वोट प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दुर्गेश कुमार को पुरस्कार स्वरूप पांच हजार रुपए प्रदान किया गया। इसी प्रकार द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आदित्य कुमार को 2500 रुपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छोटकू सिंह को 1100 रुपए प्रदान किया गया तथा प्रतिभागी विनय कुमार अखिल राज सिंह संदीप कुमार अश्वनी कुमार उमेश कुमार अवधेश कुमार एवं मोनू यादव को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 500 रुपए प्रदान किया गया। मण्डलायुक्त ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर आगामी 27 फरवरी 2022 को ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मैराथन फॉर वोट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा इसी प्रकार के विभिन्न कार्यक्रम आगे भी आयोजित किये जाते रहेंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनसे अपील की कि वे स्वयं मतदान करने के साथ ही अपने परिवार आस-पास एवं गांव के लोगों को लोकतन्त्र में मतदान के महत्व को बताते हुए मतदान करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि हम लोग मतदान के माध्यम से जैसी सरकार चाहते हैं वैसी सरकार चुनते हैं। उन्होंने कहा कि जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही अधिक लोकतन्त्र मजबूत होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने भी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए स्वयं मतदान करने एवं अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करने की अपेक्षा की। इस अवसर पर नोडल अधिकारी स्वीप मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी एवं जिला क्रीडा अधिकारी रूस्तम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व प्रतिभागीगण उपस्थित रहे।
Comments