मूरतगंज पुलिस को मिली सफलता सैकड़ों लीटर अवैध शराब बरामद कर किया नष्ट, मचा हड़कंप

मूरतगंज पुलिस को मिली सफलता सैकड़ों लीटर अवैध शराब बरामद कर किया नष्ट, मचा हड़कंप

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। 11/04/21


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)



मूरतगंज पुलिस को मिली सफलता सैकड़ों लीटर अवैध शराब बरामद कर किया नष्ट, मचा हड़कंप


कौशाम्बी। थाना कोखराज प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय के कुशल निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी मूरतगंज कामता प्रसाद हमराहियों के साथ शनिवार की दोपहर में नादिर गंज कसिया पूर्व गांव में दबिश देकर मुखबिर के बताऐ हुए स्थान पर छापा मारकर लगभग 24 गैलन कच्ची शराब बरामद कर उसे नष्ट करते हुए अवैध रूप से इतने अधिक मात्रा में नादिर गंज कसिया पूर्व में अवैध शराब का धंधा करने वालोें की पुलिस सुराग़ कशी करने के लिए अपने तरीके से जाल बिछा दिया है जिससे बहुत जल्द अवैध शराब का धंधा करने वाले लोगों को पुलिस सलाखों के पीछे डालने का मन बना लिया है इस छापा मारी से गांव में हड़कंप मच गया है इस मामले में मौक़े पर चौकी प्रभारी मूरतगंज कामता प्रसाद हमराहियों में आनन्द सिंह  रामकुमार दूबे कांस्टेबल विशाल यादव मुस्तैदी से छापा मारी की कार्यवाही करते हुए लाखो रूपए क़ीमत की महुआ की अवैध कच्ची शराब खेत में जमीन के अन्दर 4फिट नीचे से खोद कर निकाल लिया है पुलिस कि इस कार्यवाही की गांव वालों ने सराहनीय कार्य बताया है ।

चौकी प्रभारी मूरतगंज कामता प्रसाद ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब अवैध शराब बनाने वालो की खैर नहीं है  गांव में और चौकी क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब बनाने और बेचने कि सूचना मिलने पर तुरन्त कार्यवाही की जायेगी उन्होंने मूरतगंज इलाके के सम्भ्रांत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से अवैध शराब बनाने वालो की सूचना देने की अपील करते हुए पुलिस का सहयोग करने की बात कही है।

बहरहाल यादि मूरतगंज पुलिस चौकी इलाके के सम्भ्रांत नागरिकों ने पुलिस का सहयोग किया तो सैता, मुजाहिदपुर, मितवापुर, नजरगजं, पट्टी परवेजबाद, चिटकहाना, कसिया पूर्व, बसावनपुर, उगैया का पुरवा, पठनपुरवा, परशुराम पुर आदि गांवों में अवैध कच्ची शराब बनाने वालो पर अंकुश लगना तय है 

अब देखना है कि पुलिस के निशाने पर अगला गांव कौन है और अब किस गांव में सफलता मिलेगी यह तो आने वाला समय बताएगा

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *