मौक़े पर बने तनावपूर्ण हालात
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 8 July, 2020 21:49
- 1490

*मैरिज लान की भूमि को लेकर पूर्वमंत्री व पूर्व सांसद आमनेसामने
मौक़े पर बने तनावपूर्ण हालात
*पी पी एन न्यूज*
*(कमलेन्द्र सिंह)*
फ़तेहपुर
शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित एक मैरिज लान की ज़मीन को लेकर पूर्व सांसद एवं सपा नेता डा. अशोक पटेल एवं पूर्व मंत्री एवं बसपा नेता अयोध्या प्रसाद पाल आज फिर उस समय आमने सामने आ गये जब मामला कोर्ट में होने के बावजूद अशोक पटेल के समर्थक विवादित भूमि स्थल पहुँच गये और दबंगई के बल पर लान की दीवार ढ़हाने लगे। इसी बीच कोतवाली से फ़ोर्स मौक़े पर पहुच जाने से कोई अप्रिय घटना तो नहीं हो सकी किंतु पूर्व सांसद के समर्थक पूरी तैयारी में हैं और सबल क़ब्ज़ा करने की योजना हैं। पूर्व मंत्री का कहना हैं कि कोर्ट में तारीख़ निकट है, कोर्ट से जो निर्णय होगा उसे मानेंगे किंतु सेटिंग गेटिंग कर चुके अशोक पटेल किसी भी क़ीमत में तुरंत क़ब्ज़ा लेने पर आमादा हैं और किसी भी स्थिति से निपटने की उनकी पूरी तैयारी हैं। पूर्व मंत्री पक्ष इस मद में प्रशासन पर अशोक के साथ होने का आरोप भी लगाता रहा है। खबर है कि पुलिस पूर्व मंत्री के एक बेटे को भी कोतवाली ले गई हैं। मौक़े पर बेहद तनावपूर्ण स्थिति बनी हैं, किसी भी अप्रिय घटना की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता। रात्रि में सबल क़ब्ज़े के लिये बड़ी संख्या में मज़दूर और समर्थक मौजूद हैं!
Comments