*मनरेगा के कामगारों के बजाय जेसीबी से कराया जा रहा है चकमार्ग का निर्माण*
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 September, 2020 20:07
- 2009

PPN NEWS
03/09/2020
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
*मनरेगा के कामगारों के बजाय जेसीबी से कराया जा रहा है चकमार्ग का निर्माण*
*लालगंज / प्रतापगढ़* । कोरोना संक्रमण के वजह से परदेश से लौटे परदेशियों के लिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार ने गांव मे ही उनके रोजगार के लिए योजना तैयार किया ,जिसके तहत मनरेगा आदि के माध्यम से उन्हे जोड़ते हुए जरुरतमन्द लोगों को जीविकोपार्जन हेतु निर्धारित धनराशि के तहत काम देने का प्राविधान लागू किया किन्तु *लक्ष्मणपुर विकासखन्ड के हदिराही ग्राम सभा* मे इसका उल्टा हो रहा है यहां मनरेगा के कामगारों के बजाय *_जे सी बी से कराया जा रहा है चकमार्ग का निर्माण ।_*
ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी *उपजिलाधिकारी लालगंज* से की शिक़ायत जिम्मेदार लगा रहे शासन के मंसूबे पर पलीता । *बड़ा सवाल आखिर जब मनरेगा कामगारों का कार्य मशीन करेगीं तो मनरेगा कामगारों का क्या होगा ?*
इसके पूर्व भी गांव मे चकमार्ग का निर्माण जे सी बी द्वारा कराया जा रहा था जिस पर ग्रामीणों के शिकायत के बाद मामले की जांच आलाधिकारियों द्वारा करके ग्राम प्रधान सहित जिम्मेदारों को सख्त हिदायत दे कार्य बन्द करा दिया गया था ।
Comments