मनरेगा मजदूरों के बजाय जेसीबी मशीन से मिट्टी खुदाई का कार्य कराने पर ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 May, 2020 18:38
- 4042

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रायबरेली
रिपोर्ट - अभिषेक बाजपयी
मनरेगा मजदूरों के बजाय जेसीबी मशीन से मिट्टी खुदाई का कार्य कराने पर ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा
दरअसल रायबरेली के लालगंज ब्लाक के खजूरगांव में रात के अंधेरे में ग्राम प्रधान ने जेसीबी बुलवाकर गौशाला का निर्माण कराने के लिए मिट्टी खुदाई का कार्य करा रहे थे तभी ग्रामीणों को पता लगा कि जिस जगह उन्हें काम मिलना था वहां पर जेसीबी मशीन से रात के अंधेरे में काम कराया जा रहा है।
बस फिर क्या एक-एक करके गांव के मनरेगा मजदूर इकट्ठे हो गए और मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा । मनरेगा मजदूरों का कहना है कि जो काम पहले उनसे कराया गया उसका भुगतान भी नहीं हुआ और बाकी का बचा काम ग्राम प्रधान जबरन रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से करा रहे । फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काम बंद करा कर ग्रामीणों को शांत कराया ।
वहीं जब जिम्मेदार अधिकारियों से मजदूरों के आक्रोश के बारे में जानकारी की गई तो आप खुश सुनिए किस तरह से जवाब देते नजर आ रहे हैं जो काम मजदूरों से कर आना चाहिए था उसे जेसीबी मशीनों से कराने को सही ठहरा रहे हैं।
Comments