ममता ट्रस्ट कोविड किट बाँट कर जरूरत मंदो की कर रही है मदद
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 May, 2021 04:28
- 1570

Prakash Prabhaw News
लखनऊ।
ममता ट्रस्ट कोविड किट बाँट कर जरूरत मंदो की कर रही है मदद
दवाई एवं कोविड रिलीफ किट सहायता अभियान के अंतर्गत लखनऊ के कोने कोने तक सहायता पहुचाने के निमित्त शहर के चौराहे-चौराहे पर कैम्प लगाकर दवाईयां,कोरोना किट ,स्टीम मशीन एवं अन्य जरूरत के समान लाचार पीड़ितों को वितरित कर रही है।
इसमे सरकार द्वारा निर्धारित ऐसी दवाइयां जो होम आशोलेशन एवं न्यूनतम लक्षण वाले मरीजों को दिया जा सकता है शामिल है साथ मे समुचित मास्क,सेनेटाइजर तथा अन्य जरूरी सहायता दी जा रही हैं।साथ ही ऑक्सीजन,अस्पताल पहचाना ,भोजन आदि की व्यवस्था करवा कर पीड़ितों की हर सम्भव मदद की जा रही है।उक्त बात बरिष्ठ सामाज सेवक एवं संस्था अध्यक्ष राजीव मिश्र ने कही।
श्री मिश्र ने कहा कि यह अभियान तब तक अनवरत चलता रहेगा जब तक कोरोना की दूसरी लहर का कहर खत्म नही हो जाता।
ममता के इस अद्भुत अभियान की हर जगह सराहना हो रही है साथ ही चीफ ट्रस्टी सहित पूरी टीम का जगह जगह सम्मान भी किया जा रहा है।
आज वीमेन पावर लाइन 1090 चौराहा,आई आई एम रॉड चौराहा,गुडुम्बा चौराहा,मड़ियांव चौराहा तथा भिटौली चौराहा पर कैम्प लगाकर हजारों की संख्या में गरीबो को मास्क,सेनेटाइजर और भाप मशीन वितरित किया गया। जगह जगह पहुँच कर फ्रंटियर कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों को सम्मान स्वरूप कोविड रिलीफ किट व भाप की मशीन भी भेंट की गई।

Comments