मौलानाओं की अपील , ईद में घर में ही पढ़े नमाज
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 May, 2020 21:12
- 1650

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
फतेहपुर । मई 24, 2020
मौलानाओं की अपील , ईद में घर में ही पढ़े नमाज
फतेहपुर । कोरोना वायरस की वजह से एक साथ ईद-उल-फित्र की नमाज़ ईदगाहों में नहीं अदा की जायेगी और अगर अदा भी की जायेगी तो महज़ चार से पांच ही लोग होंगे। कोरोना वायरस की वजह से इस बार ईद के मौके पर सारी ईदगाहें सूनी रहेंगी। सभी लोग ईद की नमाज़ अपने अपने घरों पर पढ़ेंगे। ऐसे में अब यह भी सवाल उठता है कि जब ईद-उल-फित्र की नमाज़ एक साथ ईदगाहों में नहीं अदा की जायेगी तो फिर ईद की नमाज़ अकेले कैसे अदा होगी?। यदि घरों पर ईद की नमाज़ अदा करेंगे तो उसकी नीयत कैसे की जायेगी?। क्या अकेले घरों पर ईद की नमाज़ अदा होगी?। ऐसे तमाम लोगों के ज़ेहन में सवाल गूंज रहे है।
इन्ही तमाम सवालों के बारे में फतेहपुर जिले के खागा तहसील में स्थित रज़ा मस्ज़िद चौक सरायं के पेश इमाम मौलाना कारी बिलाल नूरी बताते है कि जो लोग अपने अपने घरों पर ईद की नमाज़ अदा करें तो वे लोग ईद-उल-फित्र की नमाज़ की नीयत इस तरह बांधे
" नियत की मैंने चार रकात नमाज़ शुक्राना/नफिल वास्ते अल्लाह-त-आला के मुह मेरा काबा शरीफ की तरफ अल्लाह-हु-अकबर"
इस तरह नीयत करके चार रकात शुक्राना की नमाज़ अदा करें। उसके बाद 34 मरतबा अल्लाह-हु-अकबर, अल्लाह-हु-अकबर का वजीफ़ा करने के बाद दुआ मांगे। उन्होंने ये बताया कि जो लोग शुक्राना/नफिल की नमाज़ अपने घरों पर अदा करेंगे उन लोगों को ईद की नमाज़ के बराबर सवाब मिलेगा। श्री नूरी ने मुस्लिम समाज के सभी लोगों से यह अपील भी किया कि कोरोना वायरस के चलते सभी लोग ईदगाह न जाकर अपने अपने घरों पर ही ईद की नमाज़ अदा करें।
Comments