मुख्यमंत्री योगी की फिलीट के बीच पहुंची कौशाम्बीके भाजपा विधायक की गाड़ी किया गया चालान।
- Posted By: Abbas
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 9 April, 2021 17:09
- 1962

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट :अब्बास
दिनांक :09/04/2021
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान सुरक्षा अधिकारी उस वक्त चौंक गए जब अचानक से एक गाड़ी सीएम की फ्लीट के बीच में आ गई। जब अफसरों की नज़र फ्लीट में निर्धारित वाहनों से हट कर फ्लीट में चल रही विधायक की कार पे पड़ी तो उनका पारा हाई हो गया।
एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश फौरन हरकत में आये और उन्होंने विधायक को गाड़ी से उतरवा कर उन की गाड़ी का चालान कर दारगंज थाने भेज दिया । विधायक जी बीच रास्ते मे पैदल कर दिये गए ।
अधिकारियों को पता चला तो आनन फानन मे गाड़ी को फिलीट से अलग किया गया जब अधिकारियो ने गाड़ी को रोका तो पता चला कौशाम्बी के भाजपा विधायक की गाड़ी है। इसे सीएम की सुरक्षा के लिए गंभीर मानते हुए विधायक की गाड़ी को तत्काल रोका गया। इसके बाद विधायक की गाड़ी का चालान भी कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा के लिए प्रयागराज आए सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ कौशाम्बी के विधायक संजय गुप्ता भी पहुंचे थे। सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला आगे बढ़ा तो विधायक की गाड़ी भी काफिले के साथ चल दी।
हालांकि इस मामले में विधायक ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह पूरे समय सीएम के साथ में थे और ड्राइवर उनकी गाड़ी को चला रहा था
उनकी गाड़ी का चालान हुआ है यह बात विधायक ने स्वीकार किया है लेकिन वह गाड़ी में नहीं थे । उन्होंने यह भी माना कि यह ड्राइवर की गलती है कि उसने गाड़ी को कैसे कहां चलाया और वह कानून का पालन करते हैं इसलिए गाड़ी का जो चालान हुआ है उसे वह उचित ठहराते हुए चालान भुगतने को तैयार है।
Comments