मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लक्ष्य पूरा नहीं पर अफसरों को चेतावनी दी गई ।
- Posted By: Abbas
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 January, 2021 19:49
- 1668

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :05/01/2021
प्रयागराज : मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन नहीं करवाए जा सके हैं। मुख्य विकास अधिकारी की समीक्षा में अफसरों की लापरवाही सामने आई। इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए अफसरों को चेताया गया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा ने बताया कि सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व एएनएम को गांव-गांव पहुंचकर फार्म भरवाने के लिए कहा गया है। साथ ही योजना का लाभ लेने को लोगों को जागरूक करने को भी प्रेरित किया जा रहा है।
दरअसल, बेटियों की बेहतर परवरिश के लिए महिला कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का संचालन किया जा रहा है। सभी छह श्रेणियों की पात्र लाथार्थियों के आवेदन के लिए प्रयागराज में 59 हजार का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके सापेक्ष अब तक महज 13760 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, लक्ष्य के सापेक्ष बेहद कम है। इस पर नाराजगी जताते हुए सीडीओ ने अधिकारियों को चेतावनी दी। उन्होंने सीएमओ, डीआइओएस, बीएसए व जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र भेजकर वित्तीय वर्ष 2020-21 में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए योजना की सभी छह श्रेणियों से ऑनलाइन आवेदन कराने का निर्देश दिया।
Comments