मुख्य विकास अधिकारी ने आईजीआरएस की स्थिति का लिया जायजा

मुख्य विकास अधिकारी ने आईजीआरएस की स्थिति का लिया जायजा

PPN NEWS

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

मुख्य विकास अधिकारी ने आईजीआरएस की स्थिति का लिया जायजा

कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर प्रतिदिन अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित शिकायतों की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दियें, लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर शिकायतकर्ता से वार्ता कर एवं मौके पर जाकर समयान्तर्गत निस्तारित किया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाएं। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि 31 अक्टूबर 2022 तक सभी शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर प्रतिदिन अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश कुमार श्रीवास्तव, सभी उप जिलाधिकारीगण, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार एवं ई0-डी0एम0 कीर्त सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *