मजदूरों को ले जा रही बस पलटी, कई दर्जन मजदुर हुए लहूलुहान

मजदूरों को ले जा रही बस पलटी,  कई दर्जन मजदुर हुए लहूलुहान

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। मई 11, 2020



राहुल यादव , रिपोर्टर



मजदूरों को ले जा रही बस पलटी,  कई दर्जन मजदुर हुए लहूलुहान


कौशाम्बी। अपनी आजीविका चलने के लिए लोग अपने गॉव को छोड़ कर दूसरे राज्यो एवं प्रांतों के चक्कर लगाते है ।


इसी चक्कर में दूसरे प्रांत की फैक्ट्रियों में अपने कौशाम्बी जनपद के भी कई मजदुर मजदूरों करते है । जिससे उनका काम चल सके । वहां काम करने वाले कौशाम्बी जनपद के मजदूर कोरोनावायरस के लॉक डाउन में उन प्रांत में फंस गए थे । इसी बीच फैक्ट्री मालिको ने मजदूरों को काम बंद होने के कारण काम से निकल दिया जिस कारण से उन  मजदूरों के सामनेअपनी  रोटी का संकट उत्पन्न हो गया। 


किसी तरह से वे सभी मजदुर अपने घर वापस आने का जुगाड़ बना कर लौटना चाहते थे। किसी तरह वे सभी   मजदूर गांव घर तो लौट आए। परन्तु  परदेश से लौटे मजदूरों की प्रशासन ने कोरोना वायरस की स्कैनिंग संयुक्त जिला चिकित्सालय मंझनपुर में चिकित्सको से कराई ।इसके बाद  स्क्रैनिंग के बाद मजदूरों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन करने के लिए  कोइलहा के स्कूल में रहने के लिए लगभग तीन दर्जन मजदूरों को बस से भेज दिया। 


 मंझनपुर जिला अस्पताल से जिस बस से यह मजदूर कोइलहा जा रहे थे  ।  जैसे ही यह  बस चरवा थाना क्षेत्र के महागांव भीटी के पास चायल विधायक संजय गुप्ता के स्कूल के पास पहुंची थी कि अचानक बस चालक का नियंत्रण बस से समाप्त हो गया।  देखते देखते बीच सड़क पर मजदूरों से भरी बस पलट गई।  जिससे बस में सवार मजदूर बस के नीचे दब गए बस पलटते ही मौके पर कोहराम मच गया। 


 मजदूरों की चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के ढाबा संचालक और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे । बस के शीशे खिड़की तोड़कर बस में फंसे लगभग ढाई दर्जन घायल मजदूरों को बाहर निकाला । 


स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी थाना पुलिस को दी।  सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस भी पहुंच गयी।  एंबुलेंस के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल फिर भेजा ।  इस हादसे में घायल सभी मजदूर कौशांबी जिले के पन्नोई काजू आदि गांव के रहने वाले हैं।  बस पलट जाने से घायल मजदूर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जहां तीन मजदूर गंभीर घायल बताए जाते हैं ।


राहुल यादव , प्रकाश प्रभाव न्यूज़ पिपरी , जनपद कौशाम्बी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *