महिला ने लिखाया था लूट का झूठा मुकदमा

महिला ने लिखाया था लूट का झूठा मुकदमा

crime news, apradh samahar

PPN NEWS

लखनऊ 


उधारी की देनदारी से बचने के लिये महिला ने लिखाया था लूट का झूठा मुकदमा


(नगराम में महिला व उसके बेटे को चाकू व गनप्वाइंट पर लेकर हुयी लूट की घटना निकली झूठी,पुलिस ने महिला के पास से बरामद किये जेवरात व नगदी)


मोहनलालगंज।नगराम थाना क्षेत्र के के लोधपुरवा गांव में एक सप्ताह पहले महिला व उसके मासूम बेटे को चाकू व गनप्वाइंट पर लेकर बदमाशो द्वारा जेवरात व नगदी लूटने की घटना पुलिस की जांच में झूठी निकली।पुलिस ने पीड़ित के घर से ही जेवरात व नगदी बरामद की है।पुछताछ में महिला ने उधारी की देनदारी से बचने के लिये लूट की झूठी कहानी रचने की बात पुलिस को बताई है।

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया नगराम कस्बे के लोधपुरवा निवासी रोशनी ने पुलिस को सूचना देते हुये बताया था 15अक्टूबर की देर रात उसके घर में घुसे अज्ञात बदमाशो ने उसकी गर्दन पर चाकू व मासूम बेटे को गनप्वाइंट पर लेकर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात व पांच हजार की नगदी लूट कर भाग निकले थे।पीड़ित महिला की तहरीर पर अज्ञात बदमाशो पर लूट की धारा में मुकदमा‌ दर्ज कर थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने पुलिस टीम के साथ जांच शुरू की तो घटना सदिग्धं प्रतीत हुयी जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित से पुछताछ की तो वो हर बार घटना के सम्बंध में पुलिस को नयी कहानी बताने लगी।

जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पुछताछ की तो उसने बताया उधारी की देनदारी से बचने के लिये उसने लूट की झूठी कहानी रची थी जेवरात व पैसे उसके पास सुरक्षित है जिसके बाद पुलिस ने महिला रोशनी के पास से जेवरात व नगदी बरामद की।पुछताछ में महिला ने बताया वो जेवरात व नगदी चोरी होने की अफवाह फैलाना चाह रही थी,जिसके लिये उसने अलमारी खोलकर सारा सामान बिखेर दिया था ओर 16अक्टूबर की सुबह जब चोरी होने की बात परिजनो को बताई तो कुछ एक लोगो ने मौके पर पहुंचकर चोरी की बजाय सनसनी फैलाने के लिये चाकू व गनप्वाइंट पर लेकर लूट होने की कहानी पुलिस को बताने के लिये कह।

जिसके बाद उसने पुलिस को लूट वाली स्क्रिप्ट बताई थी।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पुछताछ में महिला ने कुछ एक नाम बताये है जिन्होने सनसनी फैलाने व पुलिस की छवि खराब करने के लिये महिला को तैयार किया था।जल्द ही उक्त लोगो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *