महिला ने किया आत्मदाह की कोशिश
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 May, 2020 19:56
- 2455

Prakash prabhaw news
महिला ने किया आत्मदाह की कोशिश
लोकेशन--लखनऊ
रिपोर्टर-शादाब आलम
राजधानी लखनऊ में घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के रिवर फ्रंट से गोमती नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की तलाश शुरू की. छलांग लगाने वाली महिला की आज मैरेज एनिवर्सरी थी महिला के दो छोटे बच्चे भी है ।
घर की हिंसा से तंग आकर महिला ने खौफ़नाक क़दम उठा लिया। ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित महिला ने अपनी मैरेज एनिवर्सरी के दिन गोमती नदी में छलांग लगा दी. गौमतपल्ली थानाक्षेत्र के रिवर फ्रंट स्थित पुल से महिला ने नदी में छलांग लगा दी. गोमती में कूदती महिला को देखते ही आस पास हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से महिला का रेस्क्यू किया. आनन फ़ानन में सिविल अस्पताल में महिला का ईलाज चल रहा है. जांच पड़ताल में छलांग लगाने वाली महिला का नाम रूही अफसार बताया जा रहा है. रूही की शादी का आज 9वीं सालगिरह भी थी. मैरेज एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन की बजाय रूही के आत्म हत्या की कोशिश के इस क़दम से डॉक्टर्स भी हैरान है. डॉक्टर्स का कहना है कि फ़िलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर है. सिविल अस्पताल पहुंचे महिला के पति ने आपसी कहासुनी की बात बताई है. पति का कहना है कि पत्नी को वक़्त न दे पाने की वजह से रूही ने इस तरह का कदम उठाया है. वही पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है।
Comments