महेवा घाट और कौशाम्बी थाने के बदले गए थानेदार

महेवा घाट और कौशाम्बी थाने के बदले गए थानेदार

प्रकाश प्रभाव न्यूज

कौशाम्बी

फरवरी-16-02-2021


संवाददाता-अनिल कुमार



महेवा घाट और कौशाम्बी थाने के बदले गए थानेदार



पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर हुआ फेरबदल कुछ हुए पैदल तो कुछ को मिली तैनाती


कौशाम्बी । कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक ने महेवाघाट और कौशांबी थाने के थानेदारों को हटाते हुए उनके स्थान पर नए थानेदारों की तैनाती कर दी है  इसके साथ साथ वाचक पुलिस अधीक्षक बृजेंद्र सिंह निरीक्षक को वाचक के कार्य के साथ-साथ प्रभारी रिट सेल का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है वही प्रभारी निरीक्षक महेवाघाट कृष्ण प्रताप सिंह को महेवा घाट से हटाते हुए पुलिस लाइन में प्रभारी चुनाव सेल संबद्ध किया गया है प्रभारी एएचटीयू राधेश्याम वर्मा निरीक्षक को प्रभारी एएचटीयू के साथ-साथ महिला सहायता प्रकोष्ठ का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है निरीक्षक ज्ञान सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी डायल 112 की जिम्मेदारी सौंपी गई है और निरीक्षक महेश चंद्र को पुलिस लाइन से विवेचना सेल क्राइम ब्रांच का दायित्व सौंपा गया है निरीक्षक हेमराज सरोज को कौशांबी थाने से हटाते हुए प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ बनाया गया है इसी तरह पुलिस लाइन में रहे इंस्पेक्टर अरविंद तिवारी को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ व आईजीआरएस सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है इंस्पेक्टर रणंजय सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी साइबर सेल भेजा गया है और कमल किशोर तिवारी उपनिरीक्षक को गोपनीय कार्यालय पुलिस अधीक्षक से हटाते हुए शिकायत प्रकोष्ठ के साथ-साथ आईजीआरएस सेल का अतिरिक्त कार्य का दायित्व सौंपा गया है निरीक्षक तेज बहादुर सिंह प्रभारी डायल 112 रिट सेल से हटाते हुए प्रभारी निरीक्षक महेवा घाट की जिम्मेदारी सौंपी गई है और निरीक्षक महामाया प्रसाद सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक कौशांबी की जिम्मेदारी पुलिस कप्तान द्वारा सौंपी गई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *