कौशल किशोर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
- Posted By: Surendra Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 31 January, 2023 09:34
- 525

राज्यमंत्री भारत सरकार कौशल किशोर तथा पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मंत्रिगणों एवं विधायकों द्वारा महात्मा गांधी के प्रिय भजनों को सुना एवं किया दीपदान।
लखनऊ
रिपोर्ट - सुरेन्द्र शुक्ल
आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री भारत सरकार कौशल किशोर एवं प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन किया गया। श्रद्धांजलि के उपरान्त राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रिय भजनों, रघुपति राघव राजाराम एवं वैष्णव जनते तेने कहिए........का पाठ किया गया। इस अवसर पर मत्रिमण्डल के उपस्थित सदस्यों एवं विधायकों ने बापू के त्याग, बलिदान का स्मरण करते हुए गोमती नदी में दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
दोनों मंत्रियों ने देश के प्रति बापू द्वारा किये गये योगदान का स्मरण करते हुए उद्गार व्यक्त किया कि बापू के सत्य, अहिंसा एवं शांति का विचार आज के दौर में और भी प्रासंगिक है। महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेकर पूरी दुनिया में शांति एवं सौहार्द का वातावरण स्थापित किया जा सकता है। विश्व के लिए बापू के विचार कालजयी हैं। सदियों तक आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा एवं शांति का मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे।
दीपदान के अवसर पर विधायक नीरज बोरा, जया देवी, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, निदेशक सूचना एवं संस्कृति शिशिर सहित अन्य महानुभाव, प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
कार्यक्रम का आयोजन विगत वर्षों की भांति सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ0 कमलेश दुबे के निर्देशन में भातखण्डे विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रामधुन एवं सुगम संगीत प्रस्तुत किया।
Comments