महामाया राजकीय महाविद्यालय छात्र - छात्राओ को दिए गए स्मार्टफोन
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 20 December, 2023 18:40
- 456

PPN NEWS
रिपोर्ट- दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
महामाया राजकीय महाविद्यालय छात्र - छात्राओ को दिए गए स्मार्टफोन
कौशाम्बी। महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशाम्बी में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार सरोज 'फौजी'और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार सरोज फौजी ने कहा कि- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट प्रदान किये जा रहे है। 21वी सदी तकनीकी की सदी है। हमारा युवा उस तकनीक से कंधा से कंधा मिलाकर चले। स्मार्टफोन से छात्र, छात्राओ को ऑनलाइन कक्षाओं को लेने, अपने विषय की समाग्री को प्राप्त करने और अन्य उपयोगी लाभ प्राप्त होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार समय- समय पर अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश के जन सामान्य को लाभान्वित करती रही है। उन्ही योजनाओं में एक योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत युवाओं को स्मार्टफोन प्रदान किया जा रहा है। निश्चित रूप से स्मार्टफोन आज के समय की मांग है। छात्र छात्राएं अपने शिक्षा को रोटी- रोजगार से जोड़ने में सफल हो। उन्होंने कहा कि देश दुनिया के नए ज्ञान-विज्ञान से कनेक्ट रहे और सीखने सिखाने की प्रक्रिया में स्मार्टफोन बहुत सहायक होगा। उन्होंने अपनी चंद पंक्तियो से वक्त के सफर में हम सब हमसफ़र है। तकनीक का खेल कुछ ऐसा है कि हम धरा और नभ के शिखर है से कार्यक्रम का समापन किया।
कुल 59 छात्र, छात्राओ को स्मार्टफोन प्राप्त हुए। कार्यक्रम का संचालन स्मार्टफोन नोडल अधिकारी डॉ अजय कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ अनिल कुमार, डॉ रीता दयाल, डॉ पवन कुमार, डॉ तरीत अग्रवाल, डॉ नीलम बाजपेयी, डॉ भावना केसरवानी, डॉ सन्तोष कुमार, डॉ आनन्द कुमार डॉ शैलेश मालवीय एवम कमर्चारी तथा छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।
Comments