महिला ने गांव के ही निवासी पर मकान को लेकर गाली गलौज कर जान से मार देने का लगाया आरोप
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 August, 2020 21:31
- 1494

महिला ने गांव के ही निवासी पर मकान को लेकर गाली गलौज कर जान से मार देने का लगाया आरोप
महमूदाबाद , सीतापुर ।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला की ग्राम पंचायत खालगाँव क्षेत्र के बनियानी गांव में एक राधा उर्फ गुड्डा पत्नी राम औतार निवासी बनियानी थाना महमूदाबाद सीतापुर ने अपने विपक्षी पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे घर के पास बने मकान में ही रह रहे पड़ोसी मयाराम पुत्र राम विलास निवासी उपरोक्त आये दिन हमारे मकान को दूसरे से खरीदे है बताकर मुझे अपने घर से बाहर करने के साथ साथ गाली गलौज भी करते है। और राधा उर्फ गुड्डा ने अपने विपक्षी पक्ष पर यह भी आरोप लगाया है कि इससे पहले कई बार मारा पीटा भी है। और अब जान से मार देने की धमकी भी दे रहे है। जिसकी सूचना कोतवाली महमूदाबाद में दी जा चुकी है।
विवादित बने पक्के मकान का केश अभी न्यायालय में भी चल रहा है। और जिसकी जांच पड़ताल अभी जारी है।फिर भी दोनों पक्ष आये दिन आपस में लड़ते झगते रहते है। इस लिए पीड़ित महिला राधा उर्फ गुड्डा ने मीडिया की मदद से सरकार से अपने घर के सम्बन्ध चल रहे विवाद की न्यायिक जांच कर न्याय की गुहार लगाई है।
वही पर मौजूद द्वितीय पक्ष मयाराम के परिजनों का कहना है कि मेरे परिवार के सदस्यों ने इस जमीन को खरीदा था। जिसके मेरे पास बैनामा के कागजात भी मौजूद है। और जब मीडिया टीम ने उपरोक्त प्रकरण पर बात करना चाहा तो बात करने से इनकार कर दिया है और कहा कि मेरे पास जमीन के खरीदे हुए कागजात मौजूद है।मैं कानूनी कार्यवाही के माध्यम से अपनी लड़ाई लड़ूंगा।और मुझे मार पीट करने की कोई जरूरत नही है।इस लिए मैं अपनी बात को आप सभी लोगो को क्या बताऊँ । और अभी तो मेरे प्रकरण का मामला न्यायालय में चल रहा है।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर ।
Comments