मुंह ढक कर न निकले, तो देना होगा जुर्माना
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 21 May, 2020 09:26
- 2302

prakash prabhaw news
फतेहपुर।
मुंह ढक कर न निकले, तो देना होगा जुर्माना, कोरोना से लड़ाई लड़नी है, तो एकजुट होना होगा।
कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ना है तो मुंह को ढक कर बाहर निकलना होगा जो भी ऐसा नहीं करेगा उसे जुर्माना देना होगा। यह निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया जा चुका है ।कोरोना वायरस से लड़ने का यह एक आसान माध्यम है। इसे हर हाल में हर एक व्यक्ति को अपनाना होगा।मुंह को ढक कर बाहर निकलना सबके लिए जरूरी होगा ।अब तक जो निर्णय लिया गया है ।उसमें मुंह ढक कर बाहर न निकलने वालें यदि पहली बार पकड़े गए तो उन्हें ₹100 जुर्माने के तौर पर देना होगा यदि यही व्यक्ति दोबारा बिना मुंह ढकें पाये गए तो ढाई सौ रुपए जुर्माना होगा। लेकिन तीसरी बार यह जुर्माना बढ़कर 500 से ₹1000 तक हो जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के बाद जिला प्रशासन भी इसकी तैयारी में जुट गया है। हर हाल में इस बात को सुनिश्चित करना चाहता है कि बाहर निकलने वाले हर एक व्यक्ति को मुंह ढक कर बाहर निकलना होगा नहीं तो उन्हें जुर्माना भुगतना होगा । कोरोना वायरस की इस लड़ाई को बिना एकजुट हुए नहीं जीती जा सकती ।ऐसे में सबको एक होकर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा बताई गई सावधानियों को अपनाना होगा
फतेहपुर जनपद पहले व दूसरे लाक डाउन में कोरोना वायरस से लड़ कर जीत हासिल की लेकिन तीसरे लाक डाउन के बाद गांव में प्रवासी मजदूरों के आने पर फतेहपुर में भी अब तक नौ कोरोना मरीज मिले हैं। कोरोना से असली लड़ाई लड़ने का सही वक्त आ गया है।इस लड़ाई में जिला प्रशासन का सभी लोगों को साथ देना होगा ।बिना जरूरत घर से बाहर नहीं निकलना होगा ।यदि घर से बाहर निकले तो मुंह को ढक कर निकले ।
तभी तो हम इस महामारी से लड़ सकेंगे ।वैसे जिन गांवों में कोरोना के मरीज मिले हैं उन गांवों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। कोरोना न फैले इसके भी उपाय बताए जा रहे हैं। महामारी की लड़ाई को जब सबको एक साथ मिलकर लड़नी है तो मुंह ढक कर बाहर निकलने पर बार बार क्यो उठते हैं सवाल।।
Comments