मोबाइल पर मशगूल एएनएम ने एक ही महिला को दो बार लगा दी कोरोना का टीका।
- Posted By: Abbas
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 2 April, 2021 05:52
- 2182
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :अब्बास
दिनांक :02/04/2021
कानपुर देहात। कोरोना टीकाकरण में बेहद लापरवाही का एक मामला कानपुर देहात जिले के अकबरपुर ब्लॉक के मड़ौली पीएससी पर सामने आया है।
यहां की मड़ौली गांव की विपिन की पत्नी कमलेश पीएचसी में कोरोना का टीका लगवाने गई थी। वहां तैनात एएनएम अर्चना मोबाइल पर बात करने में इतना मशगूल थी कि वह बात करते-करते कुछ पेपर कंप्लीट की ओर कमलेश को दो बार वैक्सीन लगा दी। वैक्सीन लगवाने वाली महिला ने टोका तो एएनएम ने पहले गलती मानी । उसके मोबाइल पर बात करने पर जब आपत्ति जताई तो झगड़ने पर आमादा हो गई ।
फिलहाल मामला अब थाने पहुंच गया है
Comments