लखनउ सुल्तानपुर हाईवेज लिमिटेड द्वारा NH-56 (नया NH-731) हाईवे से अतिक्रमण को हटाया गया
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 13 May, 2020 00:33
- 4117

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-सुरेंद्र शुक्ला
लखनउ सुल्तानपुर हाईवेज लिमिटेड द्वारा NH-56 (नया NH-731) हाईवे से अतिक्रमण को हटाया गया
आज दिनांक १२ मई को DBL लखनउ सुल्तानपुर हाईवेज लिमिटेड द्वारा NH-56 (नया NH-731) के अहिमामउ , खुरदई बाज़ार में हाईवे के दोनो तरफ़ के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।
अभियान में लखनउ सुल्तानपुर नेसनल हाइवे के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रभाकर दुबे, कारिडोर मैनेजेर आज़ाद कुमार, एलेक्ट्रिकल मैनेजेर मनीष पांडेय अन्य सहयोगी टीम मय JCB, crane , गैस cutter मसीन के साथ मौक़े पे मौजूद थे।
जहाँ पक्के अतिक्रमण वाले लोगों को मौक़े पर अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया वहीं अन्य को jcb व क्रेन से हटाया गया।

Comments