लखनऊ में एंबुलेंस से मीट की सप्लाई करते दो व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 1 May, 2020 05:19
- 3608

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शादाब आलम
लखनऊ में एंबुलेंस से मीट की सप्लाई करते दो व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा
एंबुलेंस से मीट की सप्लाई करते दो व्यक्ति को थाना बाजार खाला पुलिस द्वारा 10 किलो चिकन व 2 किलो मटन के साथ किया गया गिरफ्तार लॉक डाउन को देखते हुए और बाजार खाला पुलिस की मुस्तैदी के चलत अवैध रूप से एम्बुलेंस दुआरा ले जा रहे मीट व्यपारियो को किया गिरफ्तार। पुलिस ने उन्नाव के रहने वाले शिबू और मोहम्मद रफी बाजार खाला चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी और एडीसीपी के निर्देश पर बाजार खाला इंस्पेक्टर ने अवैध रूप ले जा रहे मीट व्यपारियो पर की कार्यवाही

Comments