लखनऊ मेडिकल कॉलेज के पूरे परिसर को सेनेटाइ किया गया है।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 10 May, 2020 18:00
- 2498

Prakash prabhaw news
लखनऊ
लखनऊ मेडिकल कॉलेज के पूरे परिसर को सेनेटाइ किया गया है।
कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी जो पूरे देश मे फैली हुई है । जिसकी वजह से आए दिन कोई न कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार राजधानी में मिल रहे है जिनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है । जिसको देखते हुए और कोरोना वायरस को मुक्त करने के लिए । आज मेडिकल कॉलेज के पूरे परिसर में सेनेटाइ किया गया है । चौक फायर ब्रिगेड से व अन्य कए जिगहा से गाड़ियां मंगवा के मेडिकल कॉलेज में बने पूरे डिपार्ट में किया गया सेनेटाइज।
रिपोर्टर शादाब आलम
Comments