लखनऊ जंक्शन स्थित बंद लखनऊ कैब-वे का फिर से हुआ संचालन
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 January, 2021 17:56
- 1592

PPN NEWS
लखनऊ,
25 जनवरी 2021
लखनऊ जंक्शन स्थित बंद लखनऊ कैब-वे का फिर से हुआ संचालन
कोविड-19 के संक्रमण के दौरान लाॅकडाउन के पश्चात लखनऊ जं0 स्थित प्लेटफार्म सं0 6 कैब-वे एवं गोरखपुर स्टेशन प्लेटफार्म सं0 1 एवं सेकेण्ड इन्ट्री स्थित कैब-वे पार्किग की सुविधा बन्द कर दी गयी थी।
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों को विशेष सुविधा प्रदान करने के लिए दिनांक 24 जनवरी 2021 से लखनऊ जंक्शन स्टेशन स्थित कैब-वे एवं गोरखपुर जं0 स्टेशन पर स्थित कैब-वे को सोमवार से कैब-वे पार्किग की सुविधा वाणिज्य विभाग द्वारा संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है।
इस सुविधा के अर्तगत यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए अपने वाहनों को सुगमतापूर्वक लखनऊ जं0 स्टेशन स्थित कैब-वे के माध्यम से सीधे प्लेटफार्म नं0 6 एवं गोरखपुर जं0 स्टेशन स्थित कैब-वे के माध्यम से सीधे प्लेटफार्म तक ले जा सकेंगें। कैब-वे की सुविधा का लाभ उठाने वाले यात्री अल्प-समय में अपने कोचों तक पहुॅंच सकेंगें। यात्रियों को चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, एवं दो पहिया वाहन, को ले जाने की अनुमति है। जिसके लिए उन्हें वाहन प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा।
Comments