मुश्किल की घड़ी में किसानों की मेहनत पर फिर पानी

मुश्किल की घड़ी में किसानों की मेहनत पर फिर पानी

Prakash prabhaw news

लोकेशन रायबरेली

रिपोर्ट अभिषेक बाजपेयी

मुश्किल की घड़ी में किसानों की मेहनत पर फिर पानी

रायबरेली जहाँ एक तरफ कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है देश मे लॉक डाउन 2  लगा है और लगभग देश में  सारा काम बंद है।न कोई कारखाना न कोई मिल सबके सब बन्द पड़े है एक जिसके चलते देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है लेकिन किसान ही एक आस लगाए पूरा देश बैठा था कि अगर किसान का काम चलता रहा तो शायद सभी को भोजन मिलता रहेगा।लेकिन कल शाम  आयी तेज आँधी फिर बारिस ने सबके अरमानों पर पानी फेर दिया है। तेज आँधी से किसानों की कटी गेँहू की फसल जो खेत मे थ्रेसर से कटने को इकट्ठा की हुई थी।तेज तूफान के चलते फसल उड़ गई जिन फसलों की थ्रेसरिंग जो चुकी थी उस फसल का  भूसा भी उड़ गया।उसके बाद हुई बारिश ने तो किसानों को बेहाल ही कर दिया क्यों कि सारी फसल पानी से भीग गयी है जिसके चलते गेहूँ खराब होने का खतरा है।

जरा गौर से इस किसान को देखिए और इसके मुरझाय चेहरे को किस कदर मायूसी छाई है आपको बता दे कि कल देर शाम आई तेज रफ्तार से आंधी और पानी ने इन किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया और किसानों की काफी फसल बर्बाद हो गई किसानो ने बताया कि एक तो देश मे लॉक डाऊन है और सारे काम काज बन्द है ऐसे में हम लोगो ने सोचा था कि इन्ही फसलों से  साल भर  गुजारा हो जाएगा लेकिन कल भगवान को कुछ और ही मंजूर था कि सारी मैहनत  पर पानी फेर दिया। इन्ही फसलों को बेचकर परिवार को पालते थे लेकिन अब तो परिवार को चलाना  बड़ा मुश्किल लग रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *