लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ दर्ज होगा मुक़दमा
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 29 April, 2020 10:23
- 1630

Prakash prabhaw news
हरदोई
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ दर्ज होगा मुक़दमा
बावन- कोरोना वायरस की रोकथाम को किए गये लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती बरत रही है। लगातार अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। सुनसान सड़कों पर फर्राटे भर रहे वाहन चालकों के चालान किए जा रहे है।
लोनार स्पेक्टर राजेश राय ने मंगलवार को बावन के अलग अलग स्थानो पर चेकिंग की। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 1 मोटर साइकिल को सीज 1 मोटर साइकिल को चालान किया।और ई रिक्शा से 2000 रुपया शमन शुल्क बसूला गया।
एक स्थान पर चार से अधिक लोगों को एकत्रित होने पर पाबंदी लगाई गई है। बिना वजह वाहन लेकर घूमने वाले लोगों की चेकिंग करायी तथा एस एच ओ राजेश राय ने लोगों को सख्त निर्देश दिये कि जरूरी काम व मास्क के बिना एवं वाहन पास के बिना कोई भी व्यक्ति बाहर न निकले अन्यथा एफआईआर दर्ज कराते हुए सख्त कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने निगरानी कर मोहल्लों में समूह में बैठने और घूमने वाले लोगों के फोटोग्राफ लेने के निर्देश दिये, सभी लोग लाॅकडाउन एवं सोशल डिस्टेसिंग का शतप्रतिशत पालन करें।
रिपोर्ट- अरविन्द मौर्या
Comments