लॉकडाउन के बीच सड़कों पर पसरे सन्नाटा की बीच मिला ममता की छांव से महरुम एक नवजात, चाइल्ड लाइन कर रही है बच्ची की देखभाल

लॉकडाउन के बीच सड़कों पर पसरे सन्नाटा की बीच मिला ममता की छांव से महरुम एक नवजात, चाइल्ड लाइन कर रही है बच्ची की देखभाल

Prakash prabhaw news

रिपोर्टर-विक्रम

लॉकडाउन के बीच सड़कों पर पसरे सन्नाटा की बीच मिला ममता की छांव से महरुम एक नवजात, चाइल्ड लाइन कर रही है बच्ची की देखभाल

गौतमबुध नगर कोविद 19 वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के बीच जब सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है,  उसी दौरान नोएडा के सेक्टर 122 स्थित पृथला गोल चक्कर के किनारे एक बच्ची की रोने की आवाज सुनी वहां से गुजर रहे हैं, लोग चौक गए। जब लोगों ने पास जाकर देखा गुलाबी रंग टावेल लिपटी एक मासूम लिपटी रो रही थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने बच्ची को तत्काल एक महिला के सहायता से पास के ही अस्पताल में जांच कराया, तो बच्चे स्वस्थ पाई गई। थाना फेज 3 पुलिस मैं बच्ची को देखभाल के लिए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया और बच्ची की जन्मदाताओ की तलाश में मिट गई जुट गई। 

नोएडा के फेज 3 थाने ममता की छांव से महरुम एक नवजात शिशु मात्र 4 दिन का है जिसको उसके जन्मनदाताओं त्याग दिया और सेक्टर 122 स्थित पृथला गोल चक्कर के किनारे छोड़ कर चले  गए। थाना फेस 3 एसएचओ अमित सिंह ने बताया कि बच्ची को पहले नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद नवजात बच्ची को स्वस्थ पाया। इसके बाद लवारिश बच्ची मिलने की सूचना चाइल्ड वेलफेयर कमिटी सूचना दी। उनकी मौजूदगी में एक बार और फिर बच्ची का जांच कैलाश हॉस्पिटल में कराया गया। 

एसएचओ ने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद बच्ची को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है। चाइल्ड वेलफेयर उसकी देखभाल कर रही है। नॉएडा में नवजात शिशु मिलने का यहा कोई पहेली घटना नही है अब से पहले  भी कई बार अलग अलग जगह पर नवजात शिशु मिलते रहे है लेकिन आज तक पता नही चल पाया है की इन नवजात बच्चो  के माँ -बाप  कौन है। नोएडा पुलिस के अधिकारी का कहना है कि बच्चेप के जन्मअदाताओं की तलाश की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *