लॉकडाउन में गोलियों की आवाज से गूंज उठा ग्रेटर नोएडा

लॉकडाउन में गोलियों की आवाज से गूंज उठा ग्रेटर नोएडा


prakash prabhaw news

ग्रेटर नोएडा

लॉकडाउन में गोलियों की आवाज से गूंज उठा ग्रेटर नोएडा

पुलिस और बदमाशो हुई मुठभेड़ तीन बदमाश घायल, चार फ़रार

Report- Vikram Pandey

शहर में लॉक डाउन में भी बदमाश सक्रिय है और अपराध को अंजाम दे रहे है। एक ऐसे ही लुटेरो के गैंग के साथ थाना सूरजपुर पुलिस और एसओजी टीम के साथ चेकिंग के दौरान मुठभेड हो गयी, जिसमें 3 बदमाश गोली लागने से घायल हो गए और जबकि 4 बदमाश मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए बदमाश के पास से लूटा हुआ कैंटर और तमंचा और कारतूस बरामद किया गया हैं।

पुलिस की गिरफ्त में घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाए जा रहे हैं इन बदमाशों की पहचान सद्दाम ,सत्तार और पंकज के रूप में हुई है। एडिसनल डीसीपी सेंट्रल अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सूरजपुर थाना पुलिस को देर रात सूचना मिली थी, कि यामहा कट के पास एक कैंटर गाड़ी में कुछ बदमाश जा रहे हैं। सूचना मिलने पर थाना सूरजपुर पुलिस ने एसओजी के साथ मिल कर चेकिंग और कामिंग शुरू की गई। चेकिंग के दौरान सेक्टर 143 से गुजर रहे कैंटर को जब पुलिस टीम ने रोकने कि कोशिश कि तो बदमाशों पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस कि जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों को गोली लगी है, जबकि 4 बदमाश फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।  

एडिसनल डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि जब इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि 15 मई को इस गैंग ने सूरजपुर थाना क्षेत्र में सूरजपुर दुर्गा गोल चक्कर के पास से समरकूल कूलर से लदे हुये कैन्टर को इनोवा कार द्वारा ओवरटेक कर लूटा था। पुलिस ने  पकड़े गए बदमाश के पास से लूटे हुए लूटा हुआ, कैंटर और तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *