लॉक डाउन के चलते मार्केट के दुकानदार ईद के पर्व पर भी सुस्ताते नज़र आये

लॉक डाउन के चलते मार्केट के दुकानदार ईद के पर्व पर भी सुस्ताते नज़र आये

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

पिहानी (हरदोई)

संवादाता, अरविन्द मौर्या 


लॉक डाउन के चलते मार्केट के दुकानदार ईद के पर्व पर भी सुस्ताते नज़र आये

मार्किट के दुकानदार बोले कि आम जन के पास पैसा ही नही है तो बिक्री कहाँ से होगी,

सोशल डिस्टेंसिंग का कई दुकानदार पालन करते दिखे


ईद के मद्दे नज़र सड़कों पर खरीददारों की भारी भीड़ दिखी पर ये भीड़ केवल 56 दिनों के बाद खुली मार्किट का निरीक्षण करने पहुंची थी दुकानों का सूरते हाल ये था कि प्रत्येक दुकान पर एक या दो कस्टमर से ज़्यादा नही दिखे।

गारमेंट्स के दुकानदार रिजबान,जमाल छोटे,साबिर अली, ने बताया की प्रशाशन द्वारा कम समय मिलने के कारण कस्टमर दुकानो तक नही पहुंच रहे है।लॉक डाउन के चलते इस साल ईद पर केवल 5%से10%तक ही विक्री हो रही है जागरूक लोग मार्किट तक नही आ रहे है

जनरल स्टोर के दुकानदार आरिफ सिद्दीकी,रेहान, आदि लोगों ने बताया कि 56 दिनों के बाद खुली दुकानों पर केवल ज़रूरत का सामान बिक रहा है ईद की खरीददारी नही हो रही है केवल 20%ही बिक्री रह गयी है बाबू चूड़ी सेंटर के मालिक बाबू जी ने बताया कि ईद के त्यौहार के मद्दे नज़र दुकानदारों को प्रशाशन द्वारा कम समय मिला है कम से कम एक हफ्ते का समय मिलना चाहिए वहीं जूता और चप्पल की मार्किट की बात करें तो यासीन अंसारी ,रिजबान मंसूरी आदि ने बताया कि त्यौहार की बिक्री मात्र 8% ही रह गयी है। ईद की बिक्री मात्र 2 या 3 प्रतिशत ही हो रही है।।

कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि लोग खाने पीने के सामान के अलावा अन्य चीज़ों की तरफ तबज्जो कम दे रहे है आम लोगों से बात करने पर पता ये चला कि जब ईद की नमाज़ ईदगाह  मस्जिद में नही हो सकती तो नए कपड़े ,जुता चप्पल या अन्य फालतू बस्तुएं खरीदने की ज़रूरत नही है केवल जो भीड़ मार्किट की सड़कों पर दिखाई दे रही है ये ग्रामीण क्षेत्रो से आई है जो अपने घर की ज़रूरी सामान खरीदने आई है।

ईद को लेकर खरीददारी कस्बे में मात्र 5%की है बाकी खाने पीने बाली दुकानों पर ग्राहक नज़र आये। ईद पर अनेकों उलमाओं ने शोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया था कि इस ईद पर कतई खरीददारी न करें  बचे हुए पैसों से परेशान और ज़रूरत मन्द की मदद करें या आने बाले संकट के समय के लिए सुरक्षित रखें। घर पर रहें सुरक्षित रहें

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *