लोडर टैम्पो और जेनरेटर पुलिस ने किया बरामद
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 September, 2021 21:25
- 611

PPN NEWS
कौशाम्बी। 24/09/21
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
लोडर टैम्पो और जेनरेटर पुलिस ने किया बरामद
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीएनसी विभाग के 14 एचपी का जनरेटर 16 सितम्बर को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। मामले की जांच कर रहे चौकी इंचार्ज नित्यानंद सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त संदीप कुमार सोनकर पुत्र रमेश सोनकर निवासी टिकरी मुजफ्फरपुर थाना सराय अकिल को कल्याणपुर बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे बाग से रात्रि 2:00 बजे गिरफ्तार कर पूछताछ की अभियुक्त से पूछताछ करने पर 2 अन्य लोगों के नाम सामने आए। जिनमें से एक मनीष कुमार पुत्र रामखेलावन निवासी भरतपुर अहिरारा थाना कोखराज और दूसरा रामचंद्र पटेल पुत्र धर्मपाल पटेल निवासी चकिया निधियांवा थाना कोखराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी हुआ 14 HP का PNC का जनरेटर तथा एक लोडर टैम्पो पुलिस द्वारा बरामद किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक नित्यानंद सिंह,हे0का0 बीरेंद्र शुक्ला,का0 जितेंद्र कुमार,का0मो0 मलिक,का0 सोनू यादव आदि मौजूद रहे।
Comments