पुरानी जमीनी रंजिश में चले लाठी डंडे घर पर लगे टीन सेट को तोड़ कर किया क्षतिग्रसत , पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 May, 2020 21:52
- 2307

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अलोली शंकर शर्मा
पुरानी जमीनी रंजिश में चले लाठी डंडे घर पर लगे टीन सेट को तोड़ कर किया क्षतिग्रसत , पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा
प्रयागराज।प्रयागराज के हड़िया थाना क्षेत्र के हखनपुर सरायपीथा गांव में पुरानी जमीनी रंजिश में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। घर पर चढ़ कर दंबगो ने सिमेट टीन सेट को लाठी डंडों से तोड़ कर क्षतिग्रसत कर दिया। हसनपुर सरायपीथा निवासी रामखेलावन व मोतीलाल आदि से कई वर्षों से जमीनी रंजिश चल रही है।शुक्रवार सुबह लगभग 6,30 बजे के करीब रामखेलावन के लड़के महराज कुमार जानवर को चारा डालने गया था । किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई तथा उसी दरमियां मामला गर्म हुआ तो दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडों के साथ दूसरे पक्ष के घर पर चढ़ कर घर में लगे सिमेंट सेट को लाठी डंडों से तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसकी लिखित सूचना पीड़ित राम खेलावन ने हड़िया थाने पर दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । राम खेलावन का आरोप है कि मुकदमा दर्ज करना दूर की बात है हल्का दरोगा ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए हमको व हमारे तीन भाईयों को 151 के तहत चालान कर दिया । जब कि विपक्षी खुलेआम घूम घूम कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित रामखेलावन शनिवार को सीओ हड़िया के यहां गुहार लगाने पहुंचा ।
Comments