नाली के विवाद में चली लाठियां एक की मौत
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 May, 2020 19:37
- 2252

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
नाली के विवाद में चली लाठियां एक की मौत
ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के गांव सुमेर बाग मजरे रायपुर में हुए नाली के विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया । इस दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट व पथराव हुआ। जिसमें आठ लोग घायल हो गये । जिसमें सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर तीन लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया था। जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सुमेर बाग मजरे रायपुर में गांव के ही राधेश्याम ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर बताया कि नाली का विवाद लगभग एक साल से चल रहा था। कई बार पुलिस मौके पर पहुंचकर इस मामले में समझौता भी करा आई थी। उसी नाली के विवाद में शनिवार दोपहर एक पक्ष के रामबहादुर ने जब अपने घर के सामने से पानी को निकलने के लिए नाली बनाना शुरू किया। तो दूसरे पक्ष से गांव के ही रामबली ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद गाली गलौज और फिर मारपीट शुरू हो गई। रामबली व उनके परिवार के 8 लोग लाठी-डंडे लेकर लामबंद होकर ईट-पत्थरों तथा लाठी-डंडों से मारना शुरू कर दिया। मारपीट व पथराव में एक पक्ष के रामबहादुर, प्रियंका, चांदनी, देशरानी, भूपेंद्र, राजपती, सर्वेंद्र, राधेश्याम आदि लोगों को चोटें आई। इन सभी को इलाज के लिए ऊंचाहार सीएचसी लाया गया।
जिसमें गंभीर रूप से घायल देशरानी, भूपेंद्र को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रामबहादुर की शनिवार देर शाम मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। इस बावत कोतवाल धर्मेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि मृतक के भाई राधेश्याम की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
Comments