*लालगंज मे डा. सौरभ तथा पहाड़पुर मे सुशीला मिश्र के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर जताई गई खुशी*

*लालगंज मे डा. सौरभ तथा पहाड़पुर मे सुशीला मिश्र के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर जताई गई खुशी*

*लालगंज मे डा. सौरभ तथा पहाड़पुर मे सुशीला मिश्र के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर जताई गई खुशी*

ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा

*संचालक मण्डल की बैठक को संबोधित करती नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुशीला* लालगंज, प्रतापगढ़। शैक्षिक परिवेश को मेधावियो के लिए सफलता का लक्ष्य निर्धारित करना ही शिक्षण संस्थानो का मुख्य ध्येय होना चाहिए। उक्त उदगार व्यक्त करते हुए बीडी दुबे इण्टर कालेज की प्रबन्ध समिति की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुशीला मिश्रा ने विद्यालयो को शिक्षा के सर्वांगीण विकास के प्रति युवाओ को अवसर की प्राथमिकता पर जोर दिया है। वहीं संचालक मण्डल एवं प्रबन्ध समिति की त्रिवर्षीय निर्वाचन प्रक्रिया सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी की देखरेख मे सम्पन्न हुये चुनाव मे र्निविरोध पदाधिकारियो को लेकर क्षेत्र मे गुरूवार को प्रसन्नता दिखी। बीते रविवार को नगर स्थित डा. सौरभ मिश्र के आवास पर स्थानीय रामअंजोर मिश्र इण्टर कालेज व भगवानदीन दुबे इण्टर कालेज के संचालक मण्डल एवं प्रबन्ध समिति के चुनाव की प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी देवी प्रसाद मिश्र की देखरेख मे सम्पन्न हुई। निर्वाचन अधिकारी देवी प्रसाद मिश्र के निर्देशन मे सम्पन्न हुये चुनाव मे भगवानदीन इण्टर कालेज मे सुशीला मिश्रा को अध्यक्ष, रामकिशोर मिश्र को प्रबंधक/महामंत्री, हरिवंश त्रिपाठी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व संजीव शुक्ल को सहायक प्रबंधक चुना गया। इधर नगर के रामअंजोर मिश्र इण्टर कालेज के चुनाव मे सोशल डिस्टेंसिग के तहत डा. सौरभ मिश्र को अध्यक्ष, राजेश मिश्र को प्रबंधक/महामंत्री, ज्ञानप्रकाश शुक्ल को उपाध्यक्ष व संतोष मिश्र को सहायक प्रबंधक चुना गया। नवनिर्वाचित प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा. सौरभ मिश्र व सुशीला मिश्रा समिति के सदस्यो के प्रति आभार जताया। इस मौके पर रामफेर मिश्र, रूद्र प्रताप पाण्डेय, सुनील शुक्ल, श्रुति शुक्ला, संतोष दुबे, सैयद कासिम, रामचंद्र त्रिपाठी, अभिषेक शुक्ल, गिरीश मिश्र, निशा सिंह आदि मौजूद रहे। निर्वाचन प्रक्रिया मे सदस्यो को कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के बीच शामिल होते देखा गया। प्रारम्भ मे संचालक मण्डल के द्वारा शिक्षाविद् स्व. रामअंजोर मिश्र की स्मृति को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *