नीम के पेड़ से लटका हुआ व्रद्ध का शव बरामद, शव की हुई शिनाख्त
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 1 May, 2020 18:48
- 3572

PRAKASH PRABHAW NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
नीम के पेड़ से लटका हुआ व्रद्ध का शव पुलिस ने किया बरामद, शव की हुई शिनाख्त
गाजीपुर/ फतेहपुर।
गाजीपुर पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना महमूदपुर ( शाह) गाँव के पास स्थित एक ढाबे के नजदीक से लगभग 65 वर्षीय व्रद्ध का नीम के पेड़ से लटकता हुआ शव बरामद किया है।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के महमूदपुर (शाह ) कस्बे निवासी नित्य क्रिया के लिये निकले लोगों ने हँसराज ढाबे के नजदीक स्थित नीम के पेड़ से एक लगभग 65 वर्षीय व्रद्ध का फाँसी से लटकते हुए शव को देखा।
जिसकी खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई।
देखते देखते घटनास्थल पर शव देखने वाले क्षेत्रीय ग्रामीणों का अच्छा खासा मजमा लग गया।
जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने शव घटनास्थल पर मौजूद लोगो से शव की शिनाख्त शुरू ही कराई थी।
इसी दौरान घटनास्थल पर पहुँचे स थरियांव निवासी अनिल ने म्रतक की पहचान अपने पिता रामलाल पुत्र रामजियावन 65 वर्षीय के रूप में की।
म्रतक के पुत्र ने पुलिस को बताया कि पिता पिछले कुछ वर्षों से मानसिक रूप से विछिप्त चल रहे थे। जो कि बुधवार की रात से बगैर कुछ बताए हुए घर से गायब हो गये थे। जिनकी काफी तलाश की लेकिन कहीं भी कोई सुराग नहीं लगा।
आज कस्बे में शव की सूचना मिलने की सूचना पर अनहोनी की आशंका वश पहुँचा था।
पुलिस ने म्रतक की जेब से लगभग 1060 रुपये की नगदी भी बरामद किया है।
शव की शिनाख्त होने पर पुलिस ने म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया।
हालांकि घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने म्रतक को मारकर घटना के साक्ष्य छिपाए जाने के लिये हत्या का रुख आत्महत्या की ओर मोड़ने के लिये शव को उसी के अंगौछे से फाँसी पर लटकाए जाने की आशंका जाहिर की है।
जबकी म्रतक के पुत्र ने किसी भी प्रकार की रंजिश अथवा दुश्मनी से साफ इंकार किया है।
मामले के बावत थानाध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि म्रतक के सथरियांव निवासी पुत्र ने म्रतक की शिनाख्त की है।
शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
Comments