किसानों ने गांव को किया सैनेटाइज़
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 7 April, 2020 00:40
- 4546

Prakash prabhaw news
किसानों ने गांव को किया सैनेटाइज़
रिपोर्टर ---भूपेंद्र पांडेय
लखनऊ
राजधानी लखनऊ मोहनलालगंज भारतीय किसान यूनियन हिंद के जिला सचिव आशीष यादव और मंडल महामंत्री दीपू सिंह
मंडल अध्यक्ष सुशील यादव ने मिलकर ग्राम कांटा करौंदी में सैनिटाइजर का छिड़काव किया। सुशील यादव ने बताया की कोरोना वायरस से निपटने के लिए जब सरकार द्वारा सहायता ना मिली तो भारतीय किसान यूनियन हिंद के लोगों ने खुद ही गांव को सैनिटाइज किया और लोगों को बचाओ कार के बारे में सलाह दी और नियमित रूप से हाथ धोने और गंदगी से दूर रहने एवं साफ सफाई रखने के विषय में लोगों से वार्ता की
Comments