अपहरण के बाद युवक की हुई हत्या
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 January, 2021 09:10
- 1743

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
रायबरेली
रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी
अपहरण के बाद युवक की हुई हत्या
रायबरेली जिले से सनसनी खेज वारदात सामने आई है अपहृत युवक का कुएं में शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी श्लोक कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फॉरेंसिक टीम पहुँची और घटना स्थल का जायजा लिया साथ ही मृतल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही परिजनों ने ग्राम प्रधान समेत 4 लोगो ओर अपहरण का आरोप लगाया था और थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया था। मुकदमा दर्ज होने के कुछ ही घंटों बाद मृतक का शव कुएं से बरामद हुआ है।
दरअसल रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र के लोधवारी ग्रामसभा के रहने वाला सर्वेश बीती रविवार शाम को खेत पर गया था और वही से लापता हो परिजनों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान पति संजय यादव व उनके गुर्गों ने आपहरण कर लिया है जिसपर थाने मव शिकायत भी की पर थाने में मुकदमा न दर्ज होने पर सोमवार को एसपी आफिस का घेराव भी किया था जिसके बाद आरोपियों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया वही सोमवार देर शाम लापता युवक सर्वेश का शव खेत के ही पास कुएं से बरामद हुआ है।
मृतक के परिजनों ने ग्राम प्रधान व उनके साथियों पर अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगाया है।परिजनों ने कहा कि गाव में खडंजा लगाने को लेकर एक माह पूर्व प्रधान से विवाद हुआ था जिसमे प्रधान ने मृतक सर्वेश को गायब करवाने की धमकी दी थी और अब उसने अपहरण कर युवक की हत्या कर दी है।
वही कुएं में अपह्रत युवक का शव मिलने से पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार समेत फॉरेंसिक टीम पहुँची और घटना स्थल का न सिर्फ जायजा लिया बल्कि आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूंछ तांछ शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक की माने तो अपह्रत युवक का शव कुएं से बरामद हुया है। परिजनों ने जिन लोगो पर आरोप लगाया है उनको हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
Comments