खोए हुए मोबाइल बरामद कर पुलिस ने दिए तो सभी ने दिया धन्यवाद
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 7 October, 2024 20:28
- 226

लखनऊ
खोए हुए मोबाइल बरामद कर पुलिस ने दिए तो सभी ने दिया धन्यवाद
रिपोर्ट - प्रशान्त सिंह
मोहनलालगंज पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल धारकों को सौंपे तो सभी ने पुलिस कर्मियों की सराहना की
मोबाइल धारकों ने धन्यवाद भी दिया। मोहनलालगंज कोतवाली के (एसीपी) सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों की टीम का गठन किया जिसमे सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज हुई शिकायतो को लंबित देख कर एसीपी ने लापता,चोरी हुए मोबाइल बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जिसमे लंबित चल रहे मोबाइल फोन के आवेदनो को मुस्तैदी के साथ तकनीकी आधार पर उपरोक्त पोर्टल पर गुम हुए चार लाख रुपए कीमत के फोन बरामद किए, कोतवाली पुलिस ने मोबाइल धारकों को मोबाइल मिलने की सूचना दी कि कोतवाली आकार अपना मोबाइल फोन प्राप्त कर ले इस सूचना के आधार पर मोबाइल धारकों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि एक वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो गया है तो अब मोबाइल मिलना असंभव लगा परंतु जब एसीपी रजनीश वर्मा ने मोबाइल धारकों को मोबाइल सौंपे तो मोबाइल धारकों के चेहरों खिल गए सभी ने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया बरामद करने वाली टीम में रवि नारायण,गीतम सिंह,संजय वर्मा आदि थे।जिसमे लगभग सत्तर हजार रुपए कीमत के भी मोबाइल थे।
Comments