खनन घोटाले में सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 February, 2021 06:44
- 502

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशांबी 2 फ़रवरी 2021
रिपोर्टर राहुल यादव पिपरी
कौशाम्बी- खनन घोटाले में सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर। कौशांबी के तत्कालीन डीएम सतेंद्र सिंह समेत 9 के खिलाफ एफआईआर। कौशांबी के नेपाली निषाद, नर नारायण मिश्रा, रमाकांत द्विवेदी, खेमराज सिंह, मुन्नीलाल, शिवप्रकाश सिंह, राम अभिलाष, योगेंद्र सिंह और प्रयागराज के रामप्रताप सिंह के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर। धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट में दर्ज हुई एफआईआर। सतेंद्र सिंह पर डीएम रहते नियम विरुद्ध 2 नए खनन पट्टे देने और 9 की लीज़ रिन्यू करने का आरोप। खनन पट्टों को देकर अवैध खनन कराने का आरोप।
Comments