खबर चलने से बौखलाए ग्राम प्रधान ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी

खबर चलने से बौखलाए ग्राम प्रधान ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी

प्रकाश प्रभाव न्यूज



कौशाम्बी। 2/02/2021



रिपोर्टर  राहुल यादव पिपरी



खबर चलने से बौखलाए ग्राम प्रधान ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी


चायल तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा पेरई के ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्य में होने वाली गड़बड़ी की खबर का प्रकाशन दिखाने पर पत्रकार को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि जान से मार देंगे राकेश दिवाकर पुत्र राम लखन निवासी मखाउ पुर थाना पिपरी का मूल निवासी है और जनपद कौशांबी में वह ब्यूरो चीफ चैनल R24 LIVE News चलाते है पत्रकार को सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि ग्राम सभा पेरई में विकास कार्य में गड़बड़ी पर सरकारी धन का गबन किया गया जिसके आधार पर पत्रकार राकेश दिवाकर कैमरा मैन दीपू दिवाकर उक्त गड़बड़ी का खबर कवरेज कर अपने न्यूज़ चैनल पर चलाया जिसके बाद से ही उक्त ग्राम सभा के ग्राम प्रधान राजेश कुमार पुत्र राम लखन निवासी ग्राम सभा सराय थाना पिपरी के द्वारा पत्रकार को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई है पीड़ित ने अधिकारियों को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की  और साथ में  ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *