कड़ी निगरानी में मूरतगंज, नेवादा सरसवां और कनैली स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंची वैक्सीन
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 January, 2021 22:10
- 483

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 16/01/2021
दिनेश कुमार जिला संवाददाता के साथ मुकेश कुमार की रिपोर्ट
कड़ी निगरानी में मूरतगंज, नेवादा सरसवां और कनैली स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंची वैक्सीन
कौशाम्बी: लंबा इंतजार के बाद आज जिले की मूरतगंज, सरसवां, नेवादा और कनैली समेत चार केंद्रों में कोरोना वैक्सीन पहुंच गई। सीएमओ डॉ पीएन चतुर्वेदी ने मंझनपुर स्थित जिला स्तरीय स्टोर से स्कॉर्ट के बीच अपनी निगरानी में वैक्सीन भेजी है। आज इन केंद्रों पर सौ-सौ चिकित्साकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण की शुरुआत होने जा रही है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। आज मूरतगंज, नेवादा, सरसवां और कनैली स्वास्थ्य केंद्रों पर 400 लोगों को टीका लगाया जाएगा। जिन हेल्थ वर्करों को टीका लगना है। उनके मोबाइल नंबर पर शुक्रवार को बूथ संख्या का निर्देश भी भेजा गया है। वैक्सीनेशन 10:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक चलता रहेगा। सीएमओ डॉ पी एन चतुर्वेदी ने बताया कि पहले चरण में 5294 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। सभी सेंटरों पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं। जिन केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है वहां कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को ही वैक्सीन की डोज पहुंचा दी गई है।
Comments