कोटेदारों के यहां भी जमा होगा अब बकाया विद्युत बिल

कोटेदारों के यहां भी जमा होगा अब बकाया विद्युत बिल

प्रकाश प्रभाव न्यूज़



कौशाम्बी। 24/01/2021



रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)



कोटेदारों के यहां भी जमा होगा अब बकाया विद्युत बिल


चायल और मंझनपुर तहसील क्षेत्र के कोटेदारों को विद्युत अधिकारियों ने दी ट्रेनिंग


कौशाम्बी। विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है अब उन्हें विद्युत विभाग के भीड़ में खड़े होकर बकाया विद्युत बिल जमा करने से बचने का रास्ता विभाग ने आसान कर दिया है अब गांव गांव राशन वितरण करने वाले कोटेदार को बिधुत बिल जमा करने की ट्रेनिंग दे दी गई है और उन्हें विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत बकाया बिल को जमा करने की अनुमति विभाग ने दे दी है मंझनपुर और चायल तहसील क्षेत्र में एक सप्ताह लगातार कोटेदारों को ट्रेनिंग देकर विद्युत बिल जमा करने के तरीके बताए गए हैं जल्द ही सिराथू तहसील क्षेत्र के भी कोटेदारों को ट्रेनिंग दे दी जाएगी बिजली उपभोक्ताओं के बकाया बिलों को कोटेदार की दुकान में जाकर उपभोक्ता जमा कर सकते हैं अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड चायल राजेश कुमार मौर्या ने बताया कि कोटेदारों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग द्वारा कमीशन भी दिया जा रहा है और साथ-साथ जिन उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में गड़बड़ी है कोटेदारों की सूचना पर गांव में बिधुत कैंप लगाकर विभाग द्वारा विद्युत बिल सुधार कर दिया जाएगा जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी  और विभाग का बकाया भी जमा होगा उन्होंने कहा कि कोटेदारों के उत्साह वर्धन का भरसक प्रयास किया जाएगा कोटेदारों को ट्रेनिंग देने के समय ई पास मशीन के नोडल अफसर मौजूद रहे और उन्हें ट्रेनिंग दी है ट्रेनिंग के समय जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार तिवारी पूर्ति निरीक्षक रेनू द्विवेदी सत्येंद्र राय निखिल कुमार प्रवीण कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे उक्त जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार तिवारी ने दी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *