क्षेत्राधिकारी ने ड्यूटी पर लगे पीएसी के जवानों को एलईडी टीवी उपहार में दिए
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 22 January, 2021 21:12
- 615

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 22/01/2021
रिपोर्ट मुकेश कुमार
क्षेत्राधिकारी ने ड्यूटी पर लगे पीएसी के जवानों को एलईडी टीवी उपहार में दिए
कौशाम्बी चायल क्षेत्राधिकारी श्यामकांत ने न्यायालय की सुरक्षा मे लगे पीएसी के जवानो को एलइडी टीवी तोहफा मे देकर मनोरंजन तथा देश दुनिया की खबरो से वाकिब कराने का बेहतरीन प्रयास किए। एलइडी टीवी पाकर पीएसी के जवानों मे एक नई उमंग देखने को मिली। उन्होने देखा कि न्यायालय की सुरक्षा मे लगे पीएसी के जवानो के कैम्प मे मनोरंन अथवा खबरों की जानकारी के लिए कोई सुविधा नही है। उनकी अंतर आत्मा मे पीएसी बल के जवानो के लिए संवेदना जाग उठी। उन्हे लगा की इनकी दिन चर्या मे एक ऐसा अध्याय जोड़ दिया जाए कि खुशी के कुछ पल बीता करे। उन्होने बाजार से एक एलईडी(LED) टीवी मगवा कर पीएसी के जवानो के कैम्प जाकर भेट कर दिया। पीएसी के जवान उपहार पाकर अत्यंत प्रसन्न थे।
Comments