कौशाम्बी के वीर सिपाही को महामहिम राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 February, 2021 01:56
- 558

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
फरवरी-14-02-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
कौशाम्बी के वीर सिपाही को महामहिम राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित
कैबिनेट मंत्री मेयर कानपुर अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस अधीक्षक वीर सिपाही को कर चुके हैं सम्मानित
वीर सिपाही के अदम्य साहस पर कौशाम्बी वासियों के साथ-साथ गौरवान्वित हो रहा है पूरा प्रदेश
कौशाम्बी। धरती वीरों से खाली नहीं है और इस धरती में साहसी लोग ही किसी समाज और विभाग के नाम में चार चांद लगाते हैं इसी तरह का एक वीर पुरुष कौशांबी की धरती में जन्मा है जो इस समय उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में सिपाही के पद पर तैनात है इस वीर सिपाही की वीरता पर प्रसन्न होकर राष्ट्रपति द्वारा उसे सम्मानित किए जाने के लिए विभाग ने पत्र भेज दिया है और जल्द ही राष्ट्रपति द्वारा इस वीर सिपाही को सम्मानित किया जाएगा सिराथू तहसील के कोरियों ग्राम सभा निवासी कांस्टेबल विश्व नाथ प्रताप सिंह पुत्र स्व अनंन्त प्रकाश सिंह मौजूदा समय में कानपुर में तैनात हैं।
जानकारी के अनुसार बहादुर निर्भीक जवान ने 25 मई 2019 को कलक्टर गंज कानपुर में एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग में अपने जान की बाजी लगाकर तीन मंजिल के ऊपर आग के लपटों में घिरे सत्येंद्र मिश्रा सहित 6 सदस्यीय परिवार को जीवित निकाल कर उत्कृष्ट वीरता और अदम्य साहस का परिचय दिया था वीर सिपाही के साहस पर कौशाम्बी वासियों के साथ-साथ पूरे देश को गर्व है !सिपाही की इस वीरता पर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और मेयर कानपुर प्रमिला पाण्डेय द्वारा सम्मानित किया गया था अपर पुलिस महानिदेशक प्रेमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार नकद पुरस्कार देकर सिपाही को सम्मानित करते हुए महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पुलिस वीरता पदक पुरस्कार के लिए नामित किया है लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए गणतंत्र दिवस पर मेडल वितरण कार्यक्रम नही हो सका अप्रैल 2021 में जांबाज सिपाही को महामहिम राष्ट्रपति अपने हाथों से वीरता पुरस्कार प्रदान करेंगे।
Comments