किसान अपना वैलिड आधार कार्ड फीड करायें - जिलाधिकारी
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 February, 2021 21:18
- 639

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 25-02-2021
रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
किसान अपना वैलिड आधार कार्ड फीड करायें - जिलाधिकारी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार ने जारी किया निर्देश
कौशाम्बी। उप कृषि निदेशक उदयभान सिंह गौतम ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए संचालित अति महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत आधार ऑथेन्टिकेशन अनिवार्य हो जानें के कारण ऐसे किसानों जिनका आधार संख्या इनवैलिड है अथवा आधार कार्ड में उल्लिखित नाम के अनुरूप डाटा बेस में नाम नहीं फीड हुआ है उनकी किसान सम्मान निधि की आगामी किश्तों का भुगतान भारत सरकार द्वारा रोक दिया गया है। ऐसे प्रकरणों को निस्तारित किये जानें के लिए जनपद के समस्त विकासखण्ड मुख्यालय पर स्थित राजकीय बीज गोदाम पर दिनांक 01.03.2021 से 03.03.2021 तक ’’पी0एम0 किसान समाधान दिवस’’ का आयोजन किया जायेगा। जिन किसानों का आधार नम्बर गलत होनें के कारण अथवा आधार के अनुसार नाम सही नहीं होनें के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है, वह किसान दिनांक 01.03.2021 से 03.03.2021 तक कार्यालय अवधि में (सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक) अपनें विकास खण्ड मुख्यालय पर स्थित राजकीय बीज गोदाम पर अपनें आधार कार्ड/बैंक खाते के विवरण के साथ पहुॅंचे और अपना डाटा ठीक करायें।
Comments