किसी बात को लेकर प्रधानपति को मिली जान से मार देने की धमकी
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 16 May, 2020 21:42
 - 1989
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज कौशाम्बी
किसी बात को लेकर प्रधानपति को मिली जान से मार देने की धमकी
कौशाम्बी जनपद के ऐगवा उपरहार गांव के प्रधानपति को जान से मार दिए जाने की धमकी मिलने के बाद से प्रधान का पूरा परिवार सहमा हुआ है मामले की जानकारी सराय अकिल थानाध्यक्ष को देकर प्रधानपति ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है
जानकारी के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के ऐगवा उपरहार गांव निवासी अजय कुमार मिश्र पुत्र प्रेम सागर मिश्र जनपद न्यायालय में अधिवक्ता है और उनकी पत्नी ग्राम प्रधान है उनकी बढ़ती राजनैतिक ख्याति से बौखलाए उनके बिरोधी सूरज तिवारी पुत्र अंजनी तिवारी दिनेश आदि ने फोन पर प्रधानपति को जान से मार देने की धमकी दी है
फोन पर वार्तालाप में जान से मारने की धमकी की रिकॉर्डिंग की क्लिप बना कर प्रधानपति अजय कुमार मिश्र ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है पुलिस जांच में जुट गई है प्रशासन ने कहा है जांच में दोषी पाए जाने पर उनके ऊपर मुकदमा लिख कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी
धमकी के बाद से अधिवक्ता और उनका परिवार काफी डरे हुए हैं क्योंकि ग्राम पंचायत का चुनाव भी निकट आ गया है जिससे गांव की राजनीति गर्म होने लगी है इस लॉक डाउन में राजनैतिक चर्चा गांव मे तेज हो गई हैं लॉक डाउन की वजह से लोगों को खाली समय मिल गया है इस समय गांव की राजनीति में गर्माहट फिर से आ गई अधिवक्ता ने कहा कि फोन पर अभद्र टिप्पणी व धमकी देना कानूनन अपराध है जिसकी सजा आरोपियों को मिलनी ही चाहिए ।
रिपोर्टर अनिल कुमार प्रकाश प्रभाव कौशाम्बी
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments