करारी में मेडिकल स्टोरों पर ड्रग्स विभाग की छापे मारी
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 January, 2025 15:40
- 138

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
करारी में मेडिकल स्टोरों पर ड्रग्स विभाग की छापे मारी
- शटर बंद कर गायब रहे अवैध मेडिकल संचालक
कौशाम्बी। मेडिकल स्टोर में ड्रग्स इंस्पेक्टर की टीम के छापा पढ़ते ही शटर बंद कर अवैध संचालक नदारत हो गए। वही कस्बे में चर्चाओं का विषय था कि अवैध मेडिकल संचालक तत्काल शटर बन्दकर नदारत क्यों हो गए, चौराहों व गलियों में गुपचुप चर्चाएं जारी रही। मेडिकल स्टोर में लाइसेंस व फार्मासिस्ट के मौजूद न होने के कारण मेडिकल स्टोर बंद कर नदारत रहने से मेडिकल स्टोर संदेह के दायरे में रहे।
करारी कस्बे में ड्रग्स इंस्पेक्टर का छापा पढ़ते ही मेडिकल स्टोर के संचालक अपनी-अपनी दुकानों के शटर बंद कर नदारत हो गए वहीं राज मेडिकल स्टोर व अनन्न्या मेडिकल स्टोर के मानक पूरे थे उनके शटर उठे हुए थे बाकी कस्बे में कुकुरमुत्ता की तरह मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले झोलाछाप मेडिकल संचालक ने स्टोर बंद कर दिया था। ड्रग्स इंस्पेक्टर की टीम की छापेमारी से अवैध मेडिकल संचालक में दहशत बनी रही।
करारी कस्बे में दो मेडिकल स्टोर में छापेमारी की गई है जिसमें कोई ऐसी चीज नहीं मिली है जिस पर कार्रवाई हो सके ज़िला अधिकारी के निर्देश पर यह जांच रूटीन की तरह छापे मारी की गई है। हालांकि राज मेडिकल स्टोर व अन्नन्या मेडिकल स्टोर अपनी अपनी जगह पर सही पाए गए हैं। इस मौके पर ड्रग्स इंस्पेक्टर सुनील कुमार रावत आदि लोग मौजूद रहे !
Comments