कोरोना यौद्धा पर फूल बरसा हुआ स्वागत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 29 May, 2020 09:37
- 2252

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
मोहनलालगंज, लखनऊ
रिपोर्ट, शशांक मिश्रा
कोरोना यौद्धा पर फूल बरसा हुआ स्वागत
पीजीआई के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजो की कोरोना योद्वा बनकर सेवा कर 21दिन क्वारंटीन होने के बाद
गुरुवार को मोहनलालगंज स्थित घर वापसी पर स्वास्थकर्मी योगेश विश्वकर्मा का कालोनी वासियो सहित समाजसेवियो ने पुष्पवर्षा कर ढोल नगाड़ो से किया जोरदार स्वागत मां ने उतारी बेटे की आरती, समाजसेवियों ने फूलो की माला पहनाने के साथ फूलों की बरसा कर सम्मानित किया।
मोहनलालगंज के अतरौली हाइवे किनारे रहने वाले किशन विश्वकर्मा का बेटा कोरोना पिछले दिनों से पीजीआई में कोरोना मरीजो के वार्ड में डियूटी कर उनकी सेवा में लगा था।उसके बाद डियूटी पूरी करने के बाद अस्पताल प्रसाशन ने 21 दिन के लिये कोरन्टीन किया।
वही गुरुवार को जब पीजीआई अस्पताल की बस योगेश को लेकर घर पहुची तो कालोनी के लोगो के अलावा कुछ समाजसेवियों ने फूल बरसाकर स्वागत किया।इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिह, अखिलेश द्विवेदी, अनुपम मिश्रा, आशीष द्विवेदी दल्लू सिह,अमरेन्द्र सिह मनोज यादव, रमाकांत मिश्रा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
Comments