कोरोना वायरस के कदम भी नहीं पड़ने देंगे चायल क्षेत्र में
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 May, 2020 22:31
- 2637

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 05 मई 2020
कोरोना वायरस के कदम भी नहीं पड़ने देंगे चायल क्षेत्र में
एसडीएम व सीओ चायल ने क्वारन्टीन सेंटरों का किया निरीक्षण
कौशाम्बी। जब से देश मे लॉक डाउन हुआ है एसडीएम चायल ज्योति मौर्या व सीओ चायल डॉ कृष्ण गोपाल सिंह के कदम रुक नहीं रहे हैं।
लगातार चायल सर्किल का निरीक्षण कर रहे है। इनका कहना है हारेगा कोरोना, भागेगा कोरोना।
बता दे कि आज मंगलवार को एसडीएम व सीओ चायल ने कौशाम्बी डिग्री कालेज तिल्हापुर मोड़ व रामसजीवन डिग्री कॉलेज जयंतीपुर में बने क्वारन्टीन सेंटर में पहुंचकर आवश्यक व्यावस्थाओ का जायजा लिया।
एसडीएम ज्योति मौर्या व सीओ चायल डॉ कृष्ण गोपाल सिंह ने सेंटर प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि यहां पर ठहरे लोगो के लिये खाने पीने ,साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन हो। और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
एसडीएम ने वहां बने कम्युनिटी किचेन की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
एसडीएम व सीओ चायल ने विद्यालय में ठहरे लोगो को भरोसा दिलाया आपको सारी व्यवस्था मिलेगी आप लोग बेफिक्र यहाँ रहे।
एसडीएम व सीओ ने क्वारन्टीन सेंटर पर ठहरे लोगो से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया और कहा की आप सभी यह एप डाउनलोड करें और दूसरे को भी कराये।
उन्होंने बताया कि यह एप कोरोना संक्रमण से हमारे बचाव में मदद करता है।
एसडीएम चायल ने सेंटर प्रभारी को क्वारन्टीन सेंटर पर ठहरे लोगो का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने का निर्देश दिया।
एसडीएम चायल ने सेंटर प्रभारियों को निर्देशित किया कि सेंटरों में ठहरे लोग निर्धारित 14 दिन की अवधि तक अनिवार्य रूप से रुके और घर जाने के बाद भी सही से रहे,घर पर ही रहे।
Comments