कोरोना संकट में मदद के लिए आगे आए बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 14 May, 2020 13:57
- 3199

prakash prabhaw news
कोरोना संकट में मदद के लिए आगे आए बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव
Report - Neeraj Upadhyay
बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव ने दी आर्थिक मदद
कोरोना के खिलाफ एकजुटता ही जीत का एकमात्र मूल मंत्र : पंडित एस चंद्रा
लखनऊ : कोरोना संकट से जहां एक और पूरा देश थमा हुआ है वहीं इस संकट से देश को उबारने के लिए तमाम लोग भी बढ़ -चढ़कर आगे आ रहे हैं। अवध बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव पंडित एस चंद्रा ने भी संकट की इस घड़ी में अधिवक्ताओं की मदद के लिए एक लाख 11 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद की है।
अधिवक्ता एस चंद्रा ने बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संजीव पांडे को अधिवक्ताओं की मदद के लिए चेक सौंपी। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी से निपटने के लिए बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं के साथ मुस्तैद खड़ी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के चलते लागू किए गए देशव्यापी लॉक डाउन से अदालती काम-काज पूरी तरह ठप रहा जिससे अधिवक्ता भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
ऐसे में बार से जुड़े हुए वरिष्ठ सहयोगियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। पंडित एस चंद्रा ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए सभी लोगों को बढ़-चढ़कर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। इस महामारी के खिलाफ एकजुटता ही जीत का एकमात्र मूल मंत्र है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के खिलाफ सीधी जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का योगदान भी हम सभी को नहीं भूलना चाहिए। अपनी जान की परवाह किए बिना यह कोरोना योद्धा दूसरे की जान बचाने में दिन-रात जुटे हुए हैं।
Comments