कोरोना संक्रमण को लेकर कौशाम्बी थाना के अंतर्गत कई गांव बैरिकेटिंग किया गया
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 21 May, 2020 20:12
- 2100

प्रकाश प्रभाव न्यूज कौशाम्बी
मई 21-05-2020
अनिल कुमार की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण को लेकर कौशाम्बी थाना के अंतर्गत कई गांव बैरिकेटिंग किया गया
कौशाम्बी इंद्रदेव अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ दिखे एक्टिव।
कौशाम्बी पुलिस लगातार मेहनत कर सुरक्षा के दृष्टिगत देखते थाना कौशाम्बी अन्तर्गत कई गांव को बैरिकेटिंग किया गया है
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रभावित इलाका जैसे कि कोसम , मुस्तफाबाद , पाली , गढ़वा , नौहाई , जाठी ढोकसहा लगभग एक दर्जन गांव अधिक प्रवासी मजदूर आने से की गई सतर्कता यहां बाहर आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। मरीज की गली को बांस-बल्लियां लगाकर सील किया गया। वही थानाध्यक्ष कौशाम्बी इंद्रदेव कोरोना मरीज मिलने से गांव के लोगो को जागरूक कर उनकी मदद करने को कहा। लगातार इलाकाई पुलिस भ्रमण कर जनता को जगरूक. किया जा रहा.है लोगों को कोरोनावायरस से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है।
पत्रकार अनिल कुमार प्रकाश प्रभाव न्यूज कौशाम्बी
Comments